एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। सोमवार का दिन हरियाणा की धरती पर पूरी तरह संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नाम रहा। हरियाणा के लोगों ने सुबह सवेरे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के लोगों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी, तो दूसरी प्रदेश भर के लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की धरती हिसार और यमुनानगर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दोनों स्थानों पर रैली में पहुंची भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन है।
दूसरी ओर हरियाणा में हो रहे तेजी से विकास का श्रेय हरियाणा की जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दे रही है। यह बात हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह ने यमुनानगर में आयोजित रैली में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप में यमुनानगर में पहुंची प्रदेश के लोगों की भीड़ यह बता रही थी कि हरियाणा की धरती ने न केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया बल्कि प्रदेश के लोगों ने अपना पूरा स्नेह मोदी के सम्मान में भेंट कर दिया है। आजाद सिंह ने कहा कि संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती सुबह करनाल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि बाबा साहेब ने भारत को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मकता के साथ कदम बढ़ाए। बाबा साहेब न केवल एक व्यक्ति थे बल्कि वह अपने आप में एक ऐसी विशेष संस्था थे, जिन्होंने भारत के नाम को देश दुनिया में भी हीरे की तरह चमक देने का काम किया है। भारत से छुआछूत को समाप्त करने के लिए बाबा साहेब ने विशेष कदम बढ़ाए। एक शोषित वर्ग को ऊपर उठाने के साथ-साथ महिला उत्थान सहित तमाम वर्गो के लिए विशेष कार्य किए है।
रेवाड़ी में किए जाने वाले हाईवे के विकास की चर्चा की। इसके साथ ही कहा कि यमुनानगर में लगने वाले 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट यूनिट से प्रदेश में बिजली का संकट दूर होगा। भाजपा की सरकार ने सौर उर्जा के माध्यम से लोगों को इस काबिल बना दिया है कि उनके घर का बिल जीरो हो गया है और सरप्लस बिजली को बेच कर वह लोग मुनाफा कमा रहे है।
इस अवसर पर आजाद सिंह ने रैली को सफल बनाने वाले लोगों का आभार प्रकट किया है। इस अवसर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चौधरी, वाल्मीकि समाज नव युवक सभा के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग करनाल के कॉर्डिनेटर राजेश वैध, डेहा समाज के अध्यक्ष सुपच ऋषि समाज समिति के अध्यक्ष सेबा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।