एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
राजौंद। नपा सचिव नरेंद्र शर्मा ने प्रैस कान्फ्रेंस में नपा कार्यालय राजौंद में कहा कि उपायुक्त कैथल के निर्देश अनुसार नपा राजौंद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार जिला प्रशासन व नपा कार्यालय में शिकायत मिल रही है और दूकानदार अपनी दुकानों के आगे सामान रख कर मार्ग को अवरूद्ध करते हैं। कुछ दुकानदारो ने दूकानों के आगे टीन के छप्पर लगा कर अतिक्रमण किया हुआ है। प्रशासन किसी भी दुकानदार, नागरिक को दुकानो के आगे सामान रख कर अतिक्रमण करने की इजाजत नहीं देगा। दो दिन के बाद उपायुक्त कैथल के निर्देश अनुसार राजौंद में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। जिन दुकानो के आगे सामान, फ्लेक्स बोर्ड, टीन के छप्पर लगे मिले उनके जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए सभी नागरिक सहयोग दें। कूड़ा इकट्ठा करके डोर टू डोर के वाहन में डालें। प्रोपर्टी का टेक्स समय पर जमा करवाएं। दुकानों के आगे रेहडी व फड़ी न लगाएं। दुकानों के आगे रेडियो या फड़ी लगाना भी अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। इसकी परमिशन नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं दी जा सकती। ऐसे रेहडी व फड़ी लगाने वालों के विरुद्ध भी नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को नाले से आगे सामान रखने की इजाजत नहीं है। नालों के आगे रखा गया सामान जप्त किया जाएगा।
सचिव ने सभी दुकानदारों व नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने में नगर पालिका प्रशासन का साथ दे। सचिन ने कहा कि जिन लोगों ने नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है उनके कब्जों को शीघ्र हटाया जाएगा। जिन नागरिकों ने नए भवन का निर्माण करना है वे नगर पालिका से नक्शा पास करवा कर ही भवन निर्माण कार्य करें।