एसबी संवाददाता
वाराणसी। काशी की अग्रणी सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश काशी में अतिथि देवो भव: को चरितार्थ कर रहा है। महाकुंभ में तीर्थयात्रियों का आगमन नित्य नया रिकॉर्ड बना रहा है प्रयागराज में संगम स्नान के बाद तीर्थयात्री काशी और अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं, काशी में अबतक एक करोड़ से ऊपर कुंभ यात्री काशी विश्वनाथ दर्शन कर चुके हैं यह क्रम निरंतर जारी है।
महाकुंभ शुरू होने से पूर्व वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशलराज शर्मा ने काशी वासियों के साथ साथ काशी के सामाजिक संगठनों से आह्वान किया था कि कुंभ यात्रियों के लिए अपने घर का द्वार खोले रखें अतिथि देवो भव की भावना जागृत करें, मैथिल समाज अपने सीमित संसाधनों से कुंभ यात्रियों की सेवा में निरंतर लगा हुआ है। पांच कमरों का मिथिला होम स्टे के माध्यम से सेवा का अलख मैथिल समाज जगा रहा है। रहने ठहरने के अतिरिक्त चाय, गर्मपानी और बिस्कुट देकर मैथिल समाज के स्वयं सेवक सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।
मैथिल समाज के स्वयं सेवक निरसन कुमार झा (एडवोकेट), प्रेमानंद मिश्र, सुधीर चौधरी, गौतम कुमार झा (एडवोकेट) सेवा कार्य में जुटे हैं।