एसबी संवाददाता
वाराणसी। वाराणसी दीवानी न्यायालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन बनारस बार एसोसिएशन और सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर कवियों ने अपने काव्य से अधिवक्ताओं को गुदगुदाया तो कव्वाली गायक कलाकारों ने अधिवक्ताओं को झुमने को मजबूर कर दिया।
कवयित्री पूनम श्रीवास्तव, अशोक अज्ञान ने शानदार प्रस्तुति दी। गया बिहार के सुप्रसिद्ध कव्वाल मेहताब भारती, अनिल राज, पल्लवी भट्टाचार्य, पूजा व मनीष ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति से समारोह में चार चांद लगा दिया।
समारोह का संचालन सेन्ट्रल बार के महामंत्री राजेश गुप्ता और बनारस बार के महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष मंगलेश दूबे, बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी, अनूप सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, आशीष सिंह, दीपक राय कान्हा, प्रेम प्रकाश गौतम, यूपी बार कौंसिल सदस्य अरूण त्रिपाठी, गौतम कुमार झा सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।