संजना भारती संवाददाता
असंध। असंध के गांव मोर माजरा में शुक्रवार को आर्य कन्या गुरुकुल के प्रांगण में 52 वा वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में पंचायत एवं विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। मंत्री कृष्ण लाल पंवार का स्वागत गुरुकुल की छात्राओं ने परेड के साथ किया। इस अवसर पर गुरुकुल की छात्राओं के द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने लगभग 1 करोड़ की राशि से तैयार गुरुकुल के नव निर्मित स्वामी श्रद्धानंद द्वार का उद्घाटन किया और गुरुकुल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के द्वितीय तल के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने यहां आयोजित 52वे वार्षिकोत्सव की गुरुकुल परिवार को बधाई दी और गुरुकुल के निमंत्रण पर आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने गुरुकुल की छात्राओं को संदेश दिया कि समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है। उन्होंने अपने संबोधन में सभी छात्राओं को प्रेरित किया कि वे केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखे और अपने लक्षय को प्राप्त कर माता पिता एवं गुरुजन का नाम रोशन करे। मुख्य अतिथि ने गुरुकुल की उन्नति के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज इस गुरुकुल की छात्राएं अपनी शिक्षा, संस्कारों और खेल प्रतिभाओं से देश प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। इस दौरान गुरुकुल समिति के प्रधान एडवोकेट जसबीर सिंह मान ने मुख्य अतिथि का गुरुकुल प्रांगण में पधारने पर धन्यवाद किया। प्रधान जसवीर सिंह मान जी ने छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया और मुख्य अतिथि जी के वचनों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सचिव राम सिंह, ईश्वर सिंह, सरपंच मोर माजरा राजिंदर मान, नौरंग बांगड़, दलीप सिंह मान और महासभा समिति के सभी सदस्य गण और विशिष्ट व्यक्ति सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।