एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने अपने असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव मुनक में धन्यवाद एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया।
विधायक योगेंद्र राणा ने सभी उपस्थितिजनों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया। विधायक ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी।
विधायक योगेंद्र राणा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार प्रदेश में बहुमत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है।
इस बार पिछले दो कार्यकाल पूरी करने वाली सरकार को तीसरी बार मौका मिला है। यह भाजपा के लिए गर्व का विषय है। इस जनादेश की गूंज दूर दूर तक है। उन्होंने कहा कि अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा।
असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके अतरिक्त उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में युवाओं को बिना पर्ची खर्ची योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाए हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक प्रवीन कुमार, बल्ला मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगडा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राणा, गुलाब सिंह मुनक, एस.सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश, गांव बांबरेहडी के सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार, गुरदीप बीजना, मुनक ब्लॉक समिति चेयरमैन जितेन्द्र संधू, जोगेन्द्र पांचाल बल्ला, गांव मुनकखेडी सरपंच गौरव राणा, बाबा धूणी दास, सहित पार्टी के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।