एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी असंध क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश सिंह झींडा ने जीत दर्ज की है। असंध एसडीएम राहुल ने जगदीश झींडा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। झींडा ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी बलकार सिंह वडैच को 1941 वोटों से हराया।
असंध के वार्ड नंबर 18 में कुल 8292 वोट पोल हुई थी। इसमें जीत दर्ज करने वाले जगदीश झींडा को 4216 वोट मिली। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले बलकार सिंह को 2275 वोट मिली। इसी के साथ नरवैर सिंह रतक 1163 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सुखविंद्र सिंह को महज 620 वोट ही मिले। सभी सभी बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव रिटर्निंग आॅफिसर एसडीएम राहुल, डीएसपी महाबीर सिंह, थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम सहित लगातार गश्त करते रहे।
बता दें कि पिछले करीब 22 साल से हरियाणा से सिखों की कमेटी बनाए जाने की मांग थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कमेटी बनी थी जगदीश झींडा को प्रधान बनाया गया था।