एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी असंध राहुल (आईएएस) ने बताया कि असंध नगरपालिका अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिए सोमवार को 4 प्रत्याशियों ने एआरओ एवं नायब तहसीलदार राधेश्याम के समक्ष नामांकन दाखिल किये। जिनमें सुनीता रानी ने भाजपा प्रत्याशी और सोनिया, रवि कुमार व राजिन्द्र सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामाकंन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को नामांकन की जांच का कार्य किया जाएगा। चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। नामाकंन के दौरान असंध के विधायक योगेन्द्र राणा, पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, भाजपा नेता अमरनाथ सौदा, प्रो. वीरेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा नेता सज्जन अत्री, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।