एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। नगरपालिका असंध चेयरमैन पद के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एडवोकेट सोनिया बोहत को उम्मीदवार घोषित किया है। बुधवार को पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सोनिया बोहत के बतौर कांग्रेस उम्मीदवार होने की घोषणा की। शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि पार्टी को असंध में सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहिए। इसका फैसला पार्टी करेगी। लेकिन चुनाव निशान पर हो या बिना निशान के होगा, कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सोनिया बोहत ही होंगी। गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। गोगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी असंध शहर ने कांग्रेस पार्टी को जिताया, अब भी कांग्रेस को जिताएगा। उन्होंने कहा कि आज नगर पालिका के उपचुनाव की नौबत क्यों आई, यह सोचकर जनता को वोट करनी चाहिए। वहीं गोगी ने कहा कि जब वह विधायक थे तो असंध के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी। गोगी ने बताया कि असंध में खेल स्टेडियम, 100 बेड के अस्पताल, सिरसल रोड चोडाकरण पास करवाया। लेकिन टेंडर लगाना सरकार का काम है जोकि आजतक रोका हुआ है। इसी के साथ असंध में वेटरनरी अस्पताल बन रहा है, बिजली निगम का सचिवालय बन रहा है। इसके अलावा जनस्वास्थ्य विभाग का कार्यालय सहित बहुत से ट्यूबवेल लगे हैं विभिन्न गांवों में सड़कें बनी हैं। असंध का विकास के मुद्दे पर ही ये चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं एडवोकेट सोनिया बोहत ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उसने पार्टी ज्वॉइन की थी, पार्टी ने उसे उम्मीदवार बनाया है। वह जन जन को पार्टी से जोड़ने के लिए जी जान लगा देंगी। सोनिया बोहत ने कहा कि पिछले ढाई साल है वह अकेली थी, जिसने पूर्व चेयरमैन सतीश कटारिया की फर्जी मार्कशीट का मुद्दा उठाया और कोर्ट में केस लड़ा। अब असंध की जनता को यह देखकर वोट देनी चाहिए कि कौन उनके लिए संघर्ष कर सकता है। सोनिया ने कहा कि वह विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेन्द्र चोपड़ा, पार्षद संदेश जिंदल, अनिल शर्मा, सुरजीत राणा, राजेंद्र सिंह, ऋषिपाल दुपेड़ी, नीरज बत्रा सहित अन्य मौजूद रहे।