एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। नगरपालिका चेयरमैन पद के उप-चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत 17 फरवरी सोमवार को नामांकन दाखिल करेगी।
उपरोक्त विचार कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सालवन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा 2 मार्च को मतदान होगा और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। पूर्व विधायक शमशेर गोगी व कांग्रेस पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या तहसील के सामने सिटी पैलेस में पहुंचे।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक प्रधान जितेन्द्र चोपड़ा, पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, रामपाल गोयल, सुरेन्द्र गुप्ता, पार्षद संदेश जिंदल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन बिंदल, मुनीष सिंगला, त्रिलोक सिंह हरचंदिया, लक्की हरचंदिया, रामकिशन ओड, ओमदत्त कौशिक, गौरा विर्क, शीशपाल कामरेड सहित अन्य मौजूद रहे।