एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
राजौंद। राजौंद खंड के गांव सौंगरी में स्थित आरोही मॉडल स्कूल में सत्र 2025-26 में नये एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा वीरवार 6 मार्च को आयोजित की गई। यह परीक्षा कक्षा छठी, नवमी व ग्यारहवीं के एडमिशन के लिए आयोजित की गई। इस प्रवेश परीक्षा के लिए खंड राजौंद के विभिन्न गांव के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
स्कूल प्रिंसिपल सूनीता आहूजा ने बताया कि कक्षा छठी के कुल 241 विद्यार्थी, 9वीं के लिए 169 व 11वीं के लिए 88 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से छठी के 229 विद्यार्थी, नवमी के 145 व 11वीं के 60 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का दाखिला स्कूल में किया जाएगा। स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है। स्कूल स्टाफ के सहयोग से परीक्षा का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। प्राचार्य डॉ सुनीता आहुजा ने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के पिछड़े क्षेत्रों में 36 आरोही मॉडल स्कूल खोले गए हैं। यह पूरी तरह से ही मॉडल स्कूल है, इन विद्यालयों में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से पूर्णतया अंग्रेजी माध्यम में ही शिक्षा प्रदान की जाती है। कक्षा ग्यारहवीं तथा 12वीं में तीनों संकाय जैसे कि आर्ट कॉमर्स और साइंस है। इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन होता है। जिसमें विद्यार्थियों की प्रवेश संख्या पहले से ही निर्धारित है। एडमिशन परीक्षा में मेरिट के आधार पर ही दिया जाता है। प्रिंसिपल ने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल सोंगरी में पढ़ने वाले विद्यार्थी मिशन बुनियाद व सुपर सौ में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
सुपर सौ में पढ़ कर विद्यार्थी, देश के विभिन्न नामी गिरामी सरकारी संस्थानों से आई आई टी, नीट, एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को संवार रहे हैं।