एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। जीवन चानन महिला महाविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र की कोआॅर्डिनेटर डॉ सिमरत पाल व डॉ. हेमलता शर्मा ने श्री सनातन धर्म सेवा समिति सामुदायिक भवन में लोगों को दाखिले की जानकारी दी। डॉक्टर सिमरत पाल ने बताया कि अभ्यर्थी इग्नू में 15 फरवरी तक प्रवेश ले सकते है। उन्होंने बताया कि जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है, उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है। डॉ. सुरेखा के द्वारा बताया गया कि इग्नू अपने गुणकारी शिक्षा से सभी को लाभान्वित कर रहा है।
डॉ हेमलता शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया वह इग्नू में दाखिला लेकर के अपनी पढ़ाई जारी कर सकता है और इसमें कोई आयु सीमा नहीं है। डॉ. नीतू सेठी ने भी इग्नू में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी।