एसबी संवाददाता
कैथल। शुक्रवार, 28 मार्च को जिला कैथल के कस्बा राजौद में यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश में हत्या मामले के मुकदमे में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सहारनपुर के निर्देश अनुसार वांछित अभियुक्त प्रमोद उर्फ रामकरण राणा पुत्र तरसेम व सोनू उर्फ मोनू पुत्र रणधीर निवासी राजौंद के घर पर धारा 84 बीएनएसएस की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारी एस आई प्रवेश कुमार थाना गागा लेडी जनपद सहारनपुर ने कहा कि बहुत जल्दी इसके घर को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। यूपी पुलिस ने ढोल बजाकर, माईक से उक्त उदघोष की है। पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों के घर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा दिया है। थाना प्रभारी राजौंद सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि यूपी पुलिस ने यूपी में हुई एक हत्या के केस में वहा के कानून के अनुसार यह कार्यवाही की है। इस दौरान राजौंद पुलिस भी साथ रही।