एसबी संवाददाता
वाराणसी। लखनऊ, बाराबंकी सहित प्रदेश के अधिवक्ताओं पर आये दिन हो रहे हमलों से व्यथित होकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्रक बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी और महामंत्री शशांक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह को सौंपा।
अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल में बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ पांडेय, राघवेन्द्र दूबे, शैलेन्द्र सिंह, गौतम कुमार झा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।