एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। बार एसोसिएशन असंध में प्रधान, उपप्रधान, सचिव और सहसचिव पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया में सोमवार को प्रधान पद के लिए सर्वसहमति हो गई। जिसमें एडवोकेट सोमदत्त शर्मा को निर्विरोध असंध बार एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान चंद्रपाल राणा ने नामांकन के आखरी दिन अपना नामांकन सोमदत्त शर्मा के पक्ष में उठाया और सोमदत्त शर्मा को प्रधान चुन लिया गया। जबकि उपप्रधान, सचिव और सहसचिव के लिए निर्धारित 28 फरवरी को वोटिंग की प्रक्रिया करवाई जायेगी।
निर्विरोध प्रधान चुने जाने के बाद सोमदत्त शर्मा ने सभी साथियों का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी बार एसोसिएशन ने उनको सौंपी है वह उनको निभाने का भरसक प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उनको प्रधान चुना गया है वह सभी साथियों को साथ लेकर बार एसोसिएशन की मजबूती के लिए काम करेंगे। सोमदत्त शर्मा ने कहा कि सभी का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान चंद्रपाल राणा, रवि शर्मा, होशियार शर्मा, पंकज कौशिक, पूर्व प्रधान कुलदीप राणा, राकेश सिंधड़, ओमदत्त कौशिक और आरो रविन्द्र पाल सिंह भाटिया और एआरओ विनोद राणा और सुरेंद्र राठी सहित सभी वकील मौजूद रहे।