एसबी ब्यूरो प्रमुख/निर्मल कुमार
कैथल। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने शुक्रवार को पोषण अभियान के तहत गांव खानपुर, मांडी, भूसला व रत्ताखेड़ा में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों को दौरा किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे आहार की गुणवत्ता और प्रारंभिक शिक्षा आदि के बारे जानकारी ली और राशन की गुणवत्ता को भी जांचा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था, खेलने के लिए जरूरी सामान नियमानुसार रखें, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।
बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए। यदि कहीं भी कोई भी कमी या जरूरत लगती है तो उच्च अधिकारी के संज्ञान में मामले को लाया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र में राशन व अन्य सामान का उचित रख रखाव रखें।