एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
चंडीगढ़। एनके प्रोडक्शन व एनआरए डायरेक्शन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जीरकपुर के कॉस्मो मॉल में देशभक्ति थीम को लेकर डांस प्रतियोगिता, देशभक्ति अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके साथ ही इस समारोह में एनसीसी कैडेट्स ने परेड की साथ ही राष्ट्रगान के साथ इस अवार्ड समारोह का आगाज किया। यह आयोजन एनके प्रोडक्शन और एनआरए डायरेक्शन द्वारा करवाया गया। इस मौके पर ट्राइसिटी व दूसरे प्रदेशों से भी बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस मौके पर टीवी कलाकार, व जाने माने समाजसेवी भी वहां पहुंचे। इस आयोजन के लिए जहां एक तरफ अनेकों प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बने इसके साथ ही कईं पार्टियों के नेता, बिजनेसमैन भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाने पहुंचे। वही इस आयोजन में पैट्रियोटिक ब्राइडल, पैट्रियोटिक अवार्ड सेरेमनी, और इसके अलावा पैट्रियोटिक ब्राइडल वॉक ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह में महिलाओं द्वारा किया गया ब्राइडल वाक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए एनके प्रोडक्शन की डायरेक्टर नेहा खन्ना ने बताया कि इस आयोजन में उनके साथ देने बतौर मुख्यातिथि मशहूर समाज सेवी एमके भाटिया, मुख्यातिथि शालू गुप्ता, एमडी एन के प्रोडक्शन राशिब अरोड़ा, इवेंट पिलर समाजसेविका सीमा ठाकुर, शो होस्ट विजेश शर्मा, स्पेशल गेस्ट डॉक्टर रमेश, राजिंदर सिंह, राकेश अग्रवाल, भसीन ,अन्नू , मोनिआ सेठी, रोडीज फेम मनप्रीत कौर, जीपी सिंह, शो स्टॉपर सोनिया ताज, शो ओपनर पलक सेठी, बतौर ज्यूरी दीपेश शेखरी व लखविंदर मीत ने शिरकत की।
Home अन्य राज्य हरियाणा एनके प्रोडक्शन और एनआरए डायरेक्शन द्वारा जीरकपुर कॉस्मो माल में मनाया गया...