एसबी संवाददाता
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम टीम ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पदार्फाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एशियन पेंट्स समेत अन्य बड़ी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर डीलरशिप दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद की है। गिरोह का सरगना विश्वास कुमार, जो कि बीटेक ग्रेजुएट है, फर्जी वेबसाइट बनाने और गूगल पर विज्ञापन डालने में माहिर है। वह अपने साथी अभिनय कुमार और सोहन कुमार के साथ मिलकर इन वेबसाइटों को आॅपरेट करता था। ग्राहक जब डीलरशिप के लिए आवेदन करते, तो उनसे सिक्योरिटी मनी और अन्य शुल्क के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते थे। इसी तरह वाराणसी के सिद्धार्थ सिंह से 12 लाख रुपये ठग लिए गए थे।
गिरफ्तार आरोपी विश्वास कुमार (26 वर्ष)-निवासी पटना, बिहार, अभिनय कुमार (28 वर्ष) निवासी पटना बिहार, सोहन कुमार (26 वर्ष) निवासी नवादा, बिहार। गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद सामान मोबाइल फोन, लैपटॉप, एशियन पेंट्स के फर्जी दस्तावेज, नकद #10,240 पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार ने बताया कि इस गिरोह ने अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेंट और अमूल जैसी कंपनियों की फर्जी फ्रेंचाइजी देकर भी कई लोगों को ठगा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, निरीक्षक विपिन कुमार यादव, उपनिरीक्षक संजीव कुमार कनौजिया,उपनिरीक्षक राकेश सिंह भदौरिया की अहम भूमिका रही। साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल्स से सावधान रहें और किसी भी वित्तीय जानकारी को साझा न करें।