एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी रेनू वाला गुप्ता ने जीत की हैट्रिक लगाई तो वहीं 20 वार्डों में से बीजेपी के 15 पार्षद उम्मीदवार भी चुनाव जीते। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि स्थानीय निकाय के चुनाव की मतगणना बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। नगर निगम करनाल में मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज वधवा को 25359 मतों से हराया। मेयर पद के चुनाव के लिए कुल 147210 मतदाताओं ने मतदान किया था, जिसमें से रेनू बाला गुप्ता को कुल 83630 मत प्राप्त हुए जबकि मनोज वधवा को कुल 58271 मत मिले। इसी प्रकार से निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश कुमार रघुवंशी को 2327 व निर्दलीय प्रत्याशी यश गोयल को 1461 मत प्राप्त हुए तथा नोटा को 1521 मत मिले।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 9 से भाजपा प्रत्याशी सुजाता अरोड़ा 3723 मतों से, वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय उम्मीदवार आशया कुमार 320 मतों से विजयी हुए तथा वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी संजीव मेहता निर्विरोध चुने गए। इसी प्रकार से वार्ड नंबर 12 से भाजपा प्रत्याशी मोनिक गर्ग 1697, वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय उम्मीदवार ईश कुमार गुलाटी 744 मतों से, वार्ड नंबर 14 से भाजपा प्रत्याशी अमृत लाल 995 मतों से, वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका देवी 1208 मतों से, वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी रानी 531 मतों से, वार्ड नंबर 17 से भाजपा प्रत्याशी ममता देवी 2281 मतों से, वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी हरजीत सिंह 694 मतों से, वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार अग्गी 4775 मतों से तथा वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राम सुधीर 188 मतों से विजयी हुए।