एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। असंध नगरपालिका चेयरमैन पद के उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार एडवोकेट सोनिया बोहत ने वार्ड-4 में डोर टू डोर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी एडवोकेट सोनिया बोहत के सिर पर हाथ रखकर उन्हें अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया। सोनिया बोहत ने आशीर्वाद व समर्थन देने के लिए वार्ड के लोगों का आभार व्यक्त किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन बिंदल ने वार्ड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2 मार्च को होने वाले चुनाव में एडवोकेट सोनिया बोहत को अधिक से अधिक मतों से जिताकर विजयी बनाएं। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन बिंदल, बीरा वाल्मिकी, अमित कुमार, संजय सहित दर्जनों युवा व महिलाएं भी मौजूद रही।