एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को राजनीतिक रंजिश के चलते दोबारा खुलवाया गया है। कांग्रेस नेता यहां सिटी कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने नेशनल हेराल्ड मामले को दोबारा इ डी को जांच के लिए गलत मंशा से दिया वही आरोप पत्र तय किए जाना भी गलत है।
गोगी ने कहा कि राहुल गांधी की मेहनत सही दिशा में जा रही है और उस मेहनत से और गुजरात में पिछले दिनों आयोजित अधिवेशन दोनों से भाजपा और आर एस बौखला गई है। सफल अधिवेशन से भाजपा ने बटन दबाया है ताकि कांग्रेस ना उभरे। भाजपा राज में बिना कारण कांग्रेस नेताओं को दु:खी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में यदि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जेल भी भेज दिए गए,उससे क्या फर्क पड़ेगा, देश के लिए जेल नेता पहले भी गए है, अब भी चले गए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। जब सात साल पहले जांच एजेंसी ने सोनिया और राहुल गांधी को बुलाया था तो अब क्यों बुलाकर दु:खी कर रही है। देश की जनता से पूर्व विधायक ने अपील करते हुए कहा कि देश को आर एस एस और भाजपा के राज से बर्बाद होने से बचा ले अन्यथा भाजपा के ये नेता देश को बर्बाद करके ही जाएंगे। देश गर्त में जा रहा है।
मोदी सरकार इ डी और सीबी आई का दुरुप्रयोग कर रही है। गोगी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ देश भर में विरोध जताया गया है और असंध में भारी विरोध कांग्रेस वर्करों द्वारा प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि करनाल और असंध की नगर पालिकाओं में प्रॉपर्टी आई डी के नाम पर लुट मचाई हुई है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। पालिका असंध में पार्षदों द्वारा लुट का मामला उजागर करने के बाद भी मामूली सी कारवाही की गई, केवल एक छोटे कर्मी की सीट बदली गई। उन्होंने सी एम को घेरते हुए आरोप लगाया कि अवैध कालोनियां उनके समय से पनप रही है और अब करनाल जिले में अवैध कालोनियां खूब चल रही है। बिना मिलीभगत से कॉलोनियों को काटा नहीं जा सकता।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस वर्करों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और विरोध भी जताया।इस मौके पर कांग्रेस के सीनियर नेता जितेंद्र चोपड़ा, कांग्रेस नेत्री अधिवक्ता सोनिया बोहत, युवा प्रधान जतिन बिंदल, गौरव विर्क सहित अन्य वर्कर मौजूद रहे।