एसबी ब्यूरो
दलसिंहसराय। प्रखण्ड के कोनैला ठाकुरबाड़ी मैदान में महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 10 का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक शर्मा, राहुल सिंह, शुभम सिंह, जिला पार्षद सुनीता शर्मा, चर्चित साहित्यकार सत्यसंध भारद्वाज, टोटल एग्रीकल्चर के विपणन प्रबन्धक ललन कुमार ईश्वर ने सम्मलित रूप से फीता काटकर इस आयोजन का शुभारंभ किया। इससे पूर्व आगत अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार आयोजन समिति के पुरुषोत्तम भारद्वाज, रामभद्र भारद्वाज, निरंजन झा, नीरज राज ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। वहीं उपस्थित अतिथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर महंत सुरेश झा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
उद्घाटन मैच पवन इलेवन चकदौलत और शांति निकेतन बलिया के बीच खेला गया। जिसमें पवन इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति निकेतन बलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट पर 307 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी पवन की टीम ने 18 ओवर 2 गेंद में 244 रन ओल आउट हो गयी, और शांति निकेतन बलिया की टीम ने 63 रन से विजय प्राप्त करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी।
इस मैच के बेस्ट प्लेयर सोनू हुए जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौका और 12 छके की मदद से नावाद 100 रन बनाये और अपने टीम के 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट भी लिये जिसे मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार डॉ. ओमप्रकाश के द्वारा दिया गया। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका में आसिफ सौहेले एवं सद्दाम हुसैन थे। उद्घोषक का कार्य इंजीनियर अंकित ईश्वर एवं नीरज राज ने किया।
वहीं स्कोरिंग का कार्य रंकज शर्मा एवं निरंजन महतो ने किया। मौके पर मनोज ईश्वर, अरविंद कुमार लालू, विवेक शर्मा, त्रिलोकी मेहता, जितेन्द्र ईश्वर, डा. सुनील सिंह, अभिषेक चौधरी, शिवम सिंह, सुजीत चौधरी, चंदन कुमार, सौरभ चौधरी, नीलेश भारद्वाज, सुधांशु भारद्वाज इत्यादि मौजूद थे और आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि कल का मैच बंटी 11 ताजपुर एवं चिरंजीवीपूर के बीच खेला जाएगा।