संजना भारती संवाददाता
अर्जुन कुमार झा
समस्तीपुर। खानपुर अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी को गुप्त सूचना मिला कि समस्तीपुर की ओर से एक युवक स्कूटी पर अधिक मात्रा में विदेशी शराब लेकर बूढ़ी गंडक बांध से पिरकपुर की ओर आ रहा है। विदेशी शराब लेकर आने की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के पिरकपुर स्कूल के पास पहुचे तो देखे की एक युवक स्कूटी से बूढ़ी गंडक बांध से पिरकपुर मंगलहाट ढाला से उतर कर पिरकपुर गांव के समीप स्कूल के पास आ रहा है। जब स्कूल के पास रोक कर तलासी किया गया तो एक बड़ा झोला 180 एमएल के 130 फ्रूटी विदेशी शराब रखे हुये था। तथा स्कूटी गाड़ी की तलासी लिया गया तो स्कूटी की डिक्की में रखे 180 एमएल के 40 फ्रूटी officir choic जिसका कुल मात्रा 30.6 लीटर विदेशी शराब बरामद के साथ एक स्कूटी गाड़ी व एक शराब कारोबारी युवक को गिरफ्तार करने में अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी को सफलता मिली है।
वही शराब के साथ गिरफ्तार युवक के बारे में पूछने पर का अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि (1) आदर्श कुमार मालाकार पिता बुटन मालाकर ग्राम मननपुर बाघोपुर थाना खानपुर के द्वारा देसी व विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है।
खुपिया तंत्र के माध्यम से पिरकपुर मंगलहाट डाला से पिरकपुर स्कूल की ओर आने की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग कराया गया। चेकिंग के दौरान स्कूटी गाड़ी पर एक युवक 30.6 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
वही गिरफ्तार शराब कारोबारी (1) आदर्श कुमार मालाकार पिता बुटन मालाकार के विरूद्व उत्पाद व मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।