संजना भारती संवाददाता
अर्जुन कुमार झा
समस्तीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार निवासी रामचन्द्र राय पिता स्वर्गीय गनोर ने स्थानीय थाना खानपुर में एक लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र संजीव कुमार उम्र करीब 35 वर्ष को अपरहण कर कही हत्या की शंका जाहिर करते हुये अज्ञात अपराधियो के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराया है। लिखित आवेदन में उन्होंने दर्शाया है कि मेरा पुत्र बाहर रह कर कमाता था। वह 3 फरवरी 2025 को बाहर से अपने घर आया था और 4 फरवरी 2025 को समय करीब 3 बजे मोवाईल से बात करते हुये घर से निकला जो देर शाम तक घर नही आया तो काफी खोज बीन किया गया लेकिन नही मिला। तो हार ठाक कर में 7 फरवरी 2025 को खानपुर थाना में लिखत आवेदन देकर सनहा दर्ज कराये थे। तथा अपने पुत्र संजीव कुमार को खोजने अपने कई रिस्तेदार के यहाँ गये लेकिन कही नही पता चला। मेरे पुत्र संजीव कुमार का घर से निकला हुआ करीब एक सप्ताह से ऊपर हो गया। परंतु कही नही पता चल रहा है। तो हार थक कर दिनांक-13/02/2025 को खानपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र संजीव कुमार को अज्ञात अपराधियो के द्वारा अपहरण कर हत्या करने की शंका जताते हुये प्राथमिकी दर्ज कराए है।
वही बताते चले कि नत्थुद्वार निवासी रामचन्द्र राय के द्वारा अपने पुत्र संजीव कुमार को अज्ञात अपराधियो के द्वारा अपहरण कर हत्या करने की शंका जताते हुये दिये गये आवेदन के बारे में पूछने पर अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि पीड़ित रामचन्द्र राय ने अपने पुत्र संजीव कुमार उम्र करीब 35 वर्ष को 4 फरवरी को घर से गायब होने का लिखित आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन के आधार प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है।तथा घर से गायब संजीव कुमार को खोजने में पुलिस जुट गई है।