एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। गांव रंगरूटीखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय इंचार्ज महीपाल दूहन की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने एवं नए बच्चों के नामांकन हेतु डोर टू डोर नामांकन अभियान चलाया गया। महीपाल दूहन ने ग्रामीणों को सरकारी स्कूल में मिलने वाली समस्त सुविधाओ बारे ग्रामीणों को अवगत कराया। नामांकन अभियान में सबसे बड़ी बात यह रही कि सरपंच गुलाब सिंह भी अध्यापकों के साथ डोर टू डोर नामांकन अभियान में शामिल रहे और कहा कि स्कूल के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार करवाया जाएगा। नामांकन अभियान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तक के टीजीटी अध्यापक अंकित नरवाल तथा दीपक दहिया ने भी संयुक्त रूप से नामांकन अभियान में शामिल होकर कक्षा नौवीं के लिए जीएसएसएस रत्तक में दाखिलों के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
नामांकन अभियान में अंकित ढांडा, सुनील खेड़ा, लिपिक ज्वाला दीपक, सुमन लता, सत्यवत्ती, गीता देवी के अलावा एम डी एम वर्कर जागीरों देवी और सुनीता देवी शामिल रही।