एसबी ब्यूरो प्रमुख/मिन्टू कुमार
तेघड़ा/बेगूसराय। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी सह एयरफोर्स से अवकाश प्राप्त वरीय पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ आनंद जी के समर्थकों के द्वारा सोमवार को तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। साथ ही चौक चौराहों पर चाय पर चर्चा आयोजित किया गया एवं नववर्ष 2025 का कैलेंडर भी वितरण किया गया। चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ आनंद जी के प्रति लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक अभियान के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा। सीपी सिंह के प्रति लोगों ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार को हम तमाम मतदाताओं एक जूट होकर आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। क्योंकि चंद्रप्रकाश नेता नहीं बेटा के तरह हमेशा तमाम लोगों से मिलने-जुलने का अभियान लगातार चला रहे हैं एवं हर हमेशा गरीबों की मददगार साबित हो रहें हैं।
उक्त मौके पर रामदयाल यादव, कौशल कुमार, विनोद महतो, चंद्रदेव सिंह, उमेश पासवान, गजेन्द्र राम मो. अब्दुल, तुफैल अहमद, बजरंगी पासवान, दुखन दास, कैलाश तांती, बोढ़न साह आदि मौजूद थे।