एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। विधायक जगमोहन आनंद ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा पर निशाना साधते हुए कहा कि वें लोकतंत्र की मयार्दा का हनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मनोज वधवा को किसी ने धमकी दी है तो वे एसपी को लिखित शिकायत दें। उनके पास उक्त व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी होगा। करनाल में कानून का राज है और एक विधायक होने के नाते मैं भी उनके लिए एसपी को फोन करूंगा। उन्होंने कहा कि मनोज वधवा धमकी देने की बात तो कर रहे हैं, वो पुलिस को जाकर शिकायत क्यों नहीं करते।
विधायक जगमोहन आनंद ने मनोज वधवा यह भी कह रहे हैं कि किसी व्यक्ति ने उन्हें पैसों का लालच दिया है। यदि ऐसी बात है तो वह उस व्यक्ति का नाम भी उजागर करें। जब मनोज वधवा प्रेसवार्ता कर ऐसी बातें बता सकते हैं तो उक्त व्यक्ति का नाम भी उजागर करें ताकि आम लोगों को भी यह पता चल सके कि आखिरकार उन्हें कौन खरीदना चाह रहा है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह के स्टंट किए जा रहे हैं, आमजन इससे बहकने वाला नहीं है। जनता ने भाजपा की प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता को मेयर चुनने का मन बना लिया है।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मनोज वधवा ने टिकटें खरीदने का आरोप लगाया है। ऐसा कल्चर भारतीय जनता पार्टी में नहीं है। मेयर रेनू बाला गुप्ता का चुनाव मैं लड़ रहा हूं, उनकी टिकट मैं लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जरूर टिकट खरीदने का कल्चर होगा। मनोज वधवा डिबेट की बात करते हैं। यह जनता की अदालत है। 2 तारीख को चुनाव होना है, जनता वोट देगी और फैसला करेगी। कांग्रेस उम्मीदवार की सियासी जमीन खिसक गई है, तभी इस तरह की बातें कर रहे हैं।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पहले ही ईवीएम पर पहरा बैठा लें। जीत के बाद उन्होंने आखिरकार ईवीएम पर ही आरोप लगाने हैं। इसलिए चुनाव से पहले ही जिला प्रशासन को जो चिट्ठी देनी है, दे लें। चुनाव के बाद उन्होंने कह देना है कि ईवीएम की वजह से हार हुई। जनता ने मन बना लिया है, आने वाली 2 मार्च को कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा की मेयर प्रत्याशी व पार्षदों को विजयी बनाना है।