एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल निसिंग में विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। जहां पहुंचने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन का प्रधानाचार्य मनदीप शर्मा और विद्यालय के अध्यापकों ने स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इरम हसन ने विद्यार्थियों को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे बारे में बताते हुए बच्चों के अधिकारों संबंधित नालसा स्कीम से अवगत करवाया और कैंपेन शक्ति बाल विवाह के खिलाफ आवाज के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व अध्यापकों को बाल विवाह रोकने हेतु प्रयासरत रहने का आग्रह किया। इस कड़ी में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लैंडलाइन अस्पताल के सौजन्य से नारी निकेतन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जांच शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और पीएलवी पूजा ने महिलाओं को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे से अवगत करवाया व मुफ्त कानूनी सेवाओं की जानकारी दी।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बताया कि जिला न्यायालय करनाल में आठ मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति अदालत में लंबित मुकदमे रखकर उनका फैसला करवा सकता है। इसमें प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे रखकर उनका निपटारा किया जा सकता है।