एसबी संवाददाता
साहिबगंज। रेलवे बोर्ड द्वारा परित जीपीओ को खत्म करने के लिए मालदा डिवीजन के अंतर्गत आल इंडिया गार्ड कॉन्सिल एवं क्रू लॉबी साहिबगंज के द्वारा काला पट्ट लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही रेलवे कर्मचारियो की मांग है कि रेलवे बोर्ड के द्वारा पारित जीपीओ को अभिलंब बर्खास्त करे और पुराने तरीके से चल रहे मालगाड़ी के लोड स्टेबल करने के लिए पॉइंट्स मेन को ही रखा जाए ना कि गार्ड और ड्राइवर को रखा जाए।
वही मौके पर लिए ट्रैन मैनेजर अखिलेश कुमार गौतम अग्निदेव, प्रशांत रजक, गुलशन शान्ति सिंह, रवि रंजन, एन के प्रभाकर, अमरजीत गोपाल, रंजन एवं अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे।