एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। सफीदों रोड स्थित जे.डी इंटरनेशनल स्कूल में जागृति समारोह बड़े ही धूमधाम, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का विद्यालय के चेयरमैन एस के भारद्वाज, डायरेक्टर विजय भारद्वाज व प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जागृति थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के साथ समारोह प्रारंभ किया गया। जागृति समारोह में प्रस्तुत कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में फैली बुराईयों को दशार्या गया । नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा अपना हर दिन ऐसे जियो नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मेधावी छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए।
विद्यार्थियों ने विज्ञान और गणित के मॉडल और कला अभिव्यक्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसे मुख्य अतिथि और अभिभावकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पहले से ही छात्रों को पाठ्येतर और सह पाठ्यचर्या गतिविधियों में तैयार करने में जे.डी इंटरनेशनल स्कूल ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि एक छात्र का मुख्य कर्तव्य माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति वहां की शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता पर निर्भर करती है। विद्यालय के चेयरमैन एस.के भारद्वाज ने कहा कि जे.डी इंटरनेशनल स्कूल अपने क्षेत्र का एक ऐसा विद्यालय है जो बच्चों के माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरता है। विद्यालय के डायरेक्टर विजय भारद्वाज ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है। इससे बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
चेयरमैन एस.के भारद्वाज, डायरेक्टर विजय भारद्वाज व प्रिंसिपल संजीव कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।