ट्राइसिटी में होने जा रहा है देशभक्ति से ओतप्रोत डांस प्रतियोगिता व अवार्ड शो ।
चंडीगढ़, 16 जनवरी (विजेश शर्मा )- गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 19 जनवरी को ट्राइसिटी में देशभक्ति से ओतप्रोत डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जोकि एनके प्रोडक्शन और एनआरए डायरेक्शन द्वारा करवाया जा रहा है। इसमें दूसरे प्रदेशों से भी प्रतिभागी आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीँ इस बारे जानकारी देते हुए नेहा खन्ना ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में देशप्रेम को बढ़ाना और लोगों को देशभक्ति रंग में रंगना है ताकि हम सभी मिलकर देश में प्रेम और सद्भावना का प्रकाश चारों तरफ कर सकें और इसके साथ ही देश के युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में चार से 4 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों के लिए पैट्रियोटिक अवार्ड व डांस ब्लास्ट कार्यक्रम कॉस्मो मॉल जीरकपुर में 19 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर टीवी कलाकार, व समाजसेवी भी वहां पहुंचेंगे और प्रतिभावान बच्चों को अपना आशीर्वाद देंगे। इस आयोजन के लिए जहां एक तरफ अनेकों प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे इसके साथ ही कईं पार्टियों के नेता , बिजनेसमैन भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे , इसी कड़ी में आयोजन के लिए पंचकूला के जाने माने बिजनेसमैन व समाजसेवी एमके भाटिया को इस आयोजन का विधिवत निमंत्रण देने आयोजक नेहा खन्ना व समाजसेविका सीमा ठाकुर पहुंची। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर ट्राइसिटी में होने जा रहे इस आयोजन को लेकर जहां प्रतिभागियों में भारी उत्साह है वही आयोजक भी इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुक हैं।