एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विधायक योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में नगर की नई अनाज मंडी शॉप नंबर 81 पर सभी मंडल अध्यक्षों, पार्षदों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता एवं चुनाव प्रभारी अमरनाथ सौदा जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, सुरेश जलमाना व राम अवतार जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर पालिका चेयरमैन पद की प्रत्याशी सुनीता अरड़ाना, मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, हरि कृष्ण अरोड़ा भगवत दयाल शर्मा, कार्यकारी नपा चेयरमैन राजेंद्र ढींगड़ा, दीपक छाबड़ा व भाजपा नेता बृजलाल टक्कर ने विधायक योगेंद्र राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि जिस प्रकार जनता ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में व प्रदेश में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई है। उसी प्रकार नगर पालिका के चुनाव में भी जनता चेयरमैन पद के उम्मीदवार को भारी मतों जिता कर शहर में कमल खिलाएगी। इसके पश्चात ट्रिपल इंजन की सरकार शहर में विकास कार्यों में तेज गति लाएगी।
इस अवसर पर विधायक योगेंद्र राणा ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा की मात्र 12 दिन रह गए हैं। जी जान के बाजी लगाकर भारी मतों से भाजपा उम्मीदवार को विजय बनाएं। इस अवसर पर डॉ बूटी राम, कली राम बिंदल, सज्जन अत्री, अमरजीत छाबड़ा, सतीश वर्मा, नरेश सिंधड़ सहित अन्य मौजूद रहे।