एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
पंचकूला। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु नशा तस्करों के जरिये मुख्य ड्रग माफियाओं तक पहुंचने के आदेश दिए थे। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।
28.02.2025 को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को एक युवक की हेरोइन तस्करी करने की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने सेक्टर-31 पंचकूला के सरकारी ट्यूबवेल के पास से युवक को घेरा डालकर काबू किया था। पूछताछ करने पर युवक की पहचान सुजल पुत्र संतोष कुमार वासी गांव बैनीपूर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) हाल किरायेदार बापूधाम कालोनी फेस-1 चण्डीगढ उम्र 20 वर्ष के रुप मे हुई।
तलाशी लेने पर आरोपी युवक से 28.98 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नही कर सका। युवक के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए सुजल को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी सुजन की निशानदेही पर मुख्य सप्लायर पूजा पुत्री राजू वासी सेक्टर-38डी चंडीगढ़ उम्र 20 वर्ष को 2 फरवरी की सुबह काबू कर लिया।
पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 29 के तहत मामला दर्ज कर उसी दिन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने महिला को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है व पहले आरोपी सुजल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।