संजना भारती संवाददाता
असन्ध। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ने वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखपाल सिंह मान ने छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। प्रत्येक कक्षा के प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पारितोषिक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य सुखपाल सिंह मान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों को शिक्षकों ने भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।