एसबी विशेष संवाददाता
चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों से अधिक समय से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश सरकार बताए कि इस अवधि में केंद्र सरकार से वह क्या लेकर आई है और केंद्र ने कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट हरियाणा को दिया है, न डबल इंजन की सरकार में कुछ मिला और न ही अब कुछ मिलने की संभावना है। साथ ही सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है ऐसे में महिलाओं, बच्चों खासकर लड़कियों को और चौकन्ना रहने की जरूरत है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि दस साल के कार्यकाल मेंं भाजपा किसानों और मजदूरों के प्रति पूरी तरह से उदासीन रही, वह किसानों और मजदूरों को लेकर बातें तो करती रही पर उसने किया कुछ भी नहीं। पहले सरकार कहती है कि फसल को ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करवाओ, फसल खराब हो जाए तो पोर्टल पर दर्ज करवाओं फिर कहा जाता है कि नुकसान का आंकलन सरकार खुद करेगी, ऐसे में किसान पोर्टल पोर्टल खेलता रह जाता है जबकि सरकार करती कुछ नहीं है क्योंकि किसानों को कुछ देने की उसकी न तो नीयत है और न ही सोच है यहीं वजह है कि किसानों को गत वर्ष खराब हुई फसलों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इस बार ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा कब मिलेगा कुछ नहीं कहा जा सकता।
सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा की श्री गौशाला का अवलोकन किया। उन्होंने गायों को गुड़ व चारा खिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गौशाला बहुत पुरानी है। शहर के गणमान्य व आम आदमी इसमें सेवा करते आ रहे हैं और आगे भी बेहतर सेवा कार्य हो इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब गौ माता की जय बोलते हैं। हमारे संस्कारों में भी गौ सेवा है। ऐसे में हमें एक-एक गाय के बारे में सोचना चाहिए और सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इस गौशाला से जुड़े सभी गौ सेवक बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा को हमारे ग्रंथों में भी सर्वाेच्च सेवा माना गया है। गौशाला कमेटी द्वारा आंखों की जांच के लिए कैंप रखा गया है जो अच्छी बात है। कमेटी द्वारा महिलाओं की सेहत के बारे में बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। गौ सेवा हमें बुराईयों से बचने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, वीरभान मेहता, राजेंद्र रातुसरिया, प्रेम कंदोई, प्रवीण बागला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।