संजना भारती/संजय कुमार
नई दिल्ली। समाज कल्याण, एससी/ एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 को लेकर आयोजित कार्यक्रम में रोहिणी सेक्टर-24 स्थित केशव उद्यान में दिव्यांग भाई-बहनों के साथ पौधारोपण कर उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का आयोजन सहकार भारती, दिल्ली राज्य सहकारिता विभाग और युनाईटेड थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटीज फेडरेशन आफ दिल्ली लिमिटेड की ओर से किया गया।
सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम में आई संस्थाओं से विकसित दिल्ली के लिए कार्य करने का आग्रह किया और कहा की दिल्ली की हाउसिंग सोसायटीज में स्वसहायता समूह की बहनों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए स्टोर खोले जाएँगे। जिससे दिल्ली की जरूरतमंद महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन होगा और इसके लिए दिल्ली के को-आपरेटिव बैंकों के द्वारा इन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा की दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने एवं स्वच्छ पर्यावरण के कार्य में सहकारी संस्थाओं का विशेष योगदान हो सकता है। श्री रविन्द्र इंद्राज ने कहा की ‘स्वच्छ दिल्ली-हरित दिल्ली’ संकल्प को जनसहयोग से साकार करना है। इसलिए वृक्ष लगाएं और अन्य लोगों को लगाने के लिए भी प्रेरित करें। इसके बाद सहकारिता मंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर जय जवान फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की पूर्ववर्ती सरकार महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी की तस्वीरों को लेकर सिर्फ राजनीति करती थी, हमारी सरकार महापुरुषों से मिले राष्ट्रप्रेम के मूल्यों को ही अपना आदर्श मानती है। पूर्ववर्ती सरकार को जब दिल्ली की जनता ने नकार दिया तो उन्होंने हमारी सरकार पर शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया।
श्री रविन्द्र इन्द्राज ने कहा की तस्वीरें कार्यालयों में अपनी जगह लगी हुई हैं, साथ ही संसद मार्ग स्थित रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी, दिल्ली कार्यालय के अपने पहले ही निरीक्षण में मैंने शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा लगाने के निर्देश दिये हैं।
Home अन्य राज्य दिल्ली दिल्ली की हाउसिंग सोसायटीज में मिलेंगे स्वसहायता समूहों के उत्पाद: सहकारिता मंत्री...