संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने रोहिणी सेक्टर-23 स्थित डीडीए रामलीला ग्राउंड में रामलीला महोत्सव आयोजन को लेकर सनातन संस्कारम संस्था से जुड़े सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की। इस बैठक में रामलीला की मंचन व्यवस्था और सरकार की ओर से किए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य, आकर्षक और सुव्यवस्थित होगा। जन सहयोग से दिल्ली सरकार ने आयोजन को सुगम और सुविधापूर्ण बनाने के लिए इंतजाम किये हैं। श्री इंद्राज ने कहा कि रामलीला आयोजन की अनुमतियों के लिए आयोजकों को भटकना नहीं पड़ेगा, माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के निर्देश पर इस वर्ष पहली बार जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत सभी संबंधित विभागों की अनुमति एक ही स्थान पर समयबद्ध ढंग से मिल सकेगी। इस कदम से आयोजकों और स्थानीय संस्थाओं को राहत मिलेगी और आयोजन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रामलीला मंचन हेतु भूमि की सिक्योरिटी राशि को 20 रुपये प्रति वर्गमीटर से घटाकर 15 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। यह निर्णय आयोजक संस्थाओं पर आर्थिक बोझ को कम करेगा और अधिक से अधिक संस्थाओं को बड़े स्तर पर आयोजन के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही रामलीला मंचन के साथ बनने वाले मनोरंजन स्थलों का क्षेत्रफल, कुल उपलब्ध क्षेत्रफल का 40 प्रतिशत निर्धारित किया है। इससे रामलीला मैदानों में डांडिया समेत अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों का आयोजन भी सुगमता से किया जा सकेगा।
बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, रामलीला समिति के सदस्य और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने दिल्ली सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया और भरोसा दिलाया कि सरकार के सहयोग से इस बार की रामलीला, राजधानी की अब तक की सबसे भव्य रामलीला होगी।
श्री इंद्राज ने कहा कि रामलीला के माध्यम से हमें सत्य, धर्म और आदर्श जीवन मूल्यों का संदेश मिलता है। दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है कि राजधानी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजन विश्वस्तरीय हों और नई पीढ़ियों तक नैतिक और सामाजिक मूल्यों का सन्देश पहुंचाएं।