संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में प्राइवेट मेंबर डे पर चर्चा में बताया कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही आवारा पशुओं के संरंक्षण के लिए सशक्त बिल लाएगी। श्री सूद ने बताया कि इस बिल में सभी हितधारकों और विधानसभा के सदस्यों के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।
गौमाता को क्रूरता, प्रताड़णा आदि से बचाने के लिए प्रस्ताव के संबंध में श्री सूद ने कहा कि यह प्रस्ताव गौमाता की सुरक्षा से ही संबंधित नहीं है, बल्कि यह पूरे सदन की भावनाओं और दिल्ली की जनता की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है। जो हमारी सनातन संस्कृति से अनुरूप भी है। सदन का हर मानीय सदस्य इस मुद्दे के साथ पूरी तरह से भावनात्मक और नैतिक रूप से भी जुड़ा हुआ है। इस प्रस्ताव में मंत्री महोदय ने बताया कि माफिया द्वारा गौमाता को प्रताड़ित करने के लिए बेहद सख्त कानून बनाया जा रहा है। जिससे अवैध पशु व्यापार पर भी रोक लगेगी। इस प्रस्ताव को और अधिक प्रभावशाली और सख्त बनाने के लिए इसमें भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धाराओं के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।
गृह मंत्री ने यह भी बताया कि हमारी सरकार गौमाता के संरक्षण और क्रूरता से बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस संदर्भ में हमारी सरकार ने दिल्ली में गौमाता की उचित देखभाल और सुरक्षा करने के लिए नई गौशालाओं का निर्माण करने के लिए दिल्ली के 2025-26 के बजट में अलग से उचित प्रावधान भी किया है।
श्री सूद ने यह भी बताया कि गौमाता कल्याण के लिए हम मजबूत और विस्तृत बिल लाएंगे। जो इन सभी समस्याओं को हल करने में सहायक होगा।