(एजेन्सी), 396 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों को लेकर ढाका से दुबई जा रही बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान को तकनीकी समस्याओं के कारण बुधवार रात महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। मध्य हवा में कठिनाइयों का सामना करने के बाद आधी रात को उड़ान को डायवर्ट किया गया और सुरक्षित रूप से उतारा गया। नागपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान को डायवर्ट करने का निर्णय तुरंत लिया गया था। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बाद में दिन में कंपनी की दूसरी उड़ान से भेजा जाएगा। हाल ही में, अबाबा से ढाका जा रहे इथियोपियाई एयरलाइंस के एक विमान को भी खराब मौसम के कारण नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।