एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। कैथल रोड, करनाल स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में सरबंस दानी दशमेश पिता के चारों साहिबजादों की महान व लासानी शहादत की पवित्र याद में जिला स्तरीय वीर बाल दिवस का अत्यंत प्रभावशाली आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में करनाल विधायक जगमोहन आनंद, बीजेपी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता, करनाल की पूर्व महापौर रेणु गुप्ता, हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर फिजिकल डिसेबल की चेयरपर्सन मेघा भंडारी,पूर्व महिला जिला अध्यक्ष मीनाक्षी भिंडर, पूर्व एमसी रजनी प्रोचा, मनमीत सिंह बावा, मोहन लोधी, रमेश गिल, पूर्व प्रिंसिपल कमलेश अरोड़ा, एडवोकेट स्वर्ण सिंह व ज्ञानी सुखबीर सिंह इत्यादि ने शिरकत की।
अपने संबोधन में करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने कहा की प्रत्येक भारतीय महान गुरुओं और चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान का ऋणी है और इसी उदेश्य से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार साहिबजादों के उस महान बलिदान की पावन स्मृति हेतु 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस घोषित किया गया है जोकि पूरे देश में एक प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, यह उनका एक सराहनीय प्रयास है और दून इंटरनैशनल स्कूल और स्कूल प्रबंध निदेशक कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ द्वारा उक्त वीर बाल दिवस का जिला स्तर पर अत्यंत प्रभावी आयोजन करवाना एक सराहना योग्य कदम है। करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता द्वारा भी दून इंटरनेशनल स्कूल के वीर बाल दिवस आयोजन को अदभुद , प्रभावी व उद्देश्यपूर्ण बताया। तत्पश्चात दून इंटरनेशनल स्कूल के सर्वप्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आरंभ भावमयी शब्द गायन के माध्यम से किया, जिसमें चार साहिबजादों द्वारा देश, संस्कृति और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान को मार्मिक ढंग से पेश कर उपस्थित सभी को भावविह्वल कर दिया। इसके पश्चात दून स्कूल के बच्चों किरनदीप, सिमरजीत, अंशिका, गुंजन, प्रीत, निमरत, अगम, उज्ज्वल, इशदीप, वैष्णवी, जसकीरत, अंशदीप, गर्व, समरथ, अशप्रीत ने एक लघु नाटिका “सफर ए शहादत” के माध्यम से चार साहिबजादों की शहादत को प्रभावी व भावमयी ढंग से प्रस्तुत किया और इसी स्कूल के ही दो बच्चों जश्नपाल व तृप्त ने शानदार गतका पेश किया।
दून ग्रुप आॅफ स्कूल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ ने अपने संबोधन में महान गुरुओं, विशेष रूप से सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा देश और धर्म की रक्षा के लिए पूरे परिवार की शहादत को अद्वितीय व अतुलनीय बताते हुए कहा की कृतज्ञ राष्ट्र महान गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और महान चार साहिबजादों के दिए सर्वोच्च बलिदान का ऋणी है। इस सफल आयोजन के लिए दून इंटरनेशनल स्कूल स्टाफ से मैडम स्वर्ण कौर, डिंपल दीनदयाल, वीणा शर्मा, सुभद्रा, रंजीत कौर, मनप्रीत कौर , रूपिंदर कौर, प्रीत कौर, हरप्रीत कौर, मनप्रीत सिंह मोंटी, रोहित, मनु कश्यप, गौरव इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन व दूध के लंगर के वितरण से सम्पन्न हुआ।