(एजेन्सी) अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी एक दोस्त की हल्दी सेरेमनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
कैटरीना के इस मनमोहक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। अभिनेत्री अपने पति-अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक दोस्त के हल्दी समारोह में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 के लोकप्रिय ट्रैक ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर डांस किया। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के गाने ‘सूरज की बाहों में’ पर भी कमर थिरकाई। अभिनेत्री का वीडियो आॅनलाइन धूम मचा रहा है। लुक की बात करें तो कैटरीना ने शानदार आइसी ब्लू शिमरी लहंगा पहना था, जिसमें वह आकर्षक लग रही थीं।
मुलायम लहराते बाल, लंबे झुमके और लाइट मेकअप ने अभिनेत्री की नेचुरल खूबसूरती को और बढ़ा दिया। फैंस अभिनेत्री को ‘खूबसूरत, खूबसूरत’ कह रहे हैं।