एसबी ब्यूरो
मंसूरचक(बेगूसराय)। बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया हैं। दो हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा।
उक्त बातें की जानकारी मंसूरचक विधुत कनीय अभियंता हर्ष कुमार मोर्य ने दिया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। पहले चरण में बिजली का व्यवसायिक उपयोग करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के साथ कृषि कनेक्शन घरेलू कनेक्शन की बिजली काटी जा रही है।
बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करेगी।