एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। श्री महाकाली मंदिर सेवा समिति असंध द्वारा 18वां विशाल भंडारा व मां भगवती चौंकी का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भजन गायक साहिल डोगरा एंड पार्टी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया और माता रानी की महिमा का गुणगान किया। सभी ने मां के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में पहुंची समाजसेविका व कांग्रेस नेत्री एडवोकेट सोनिया बोहत व समाजसेवी हरीश मदान को श्री महाकाली मंदिर सेवा समिति के प्रधान धर्मपाल कोचर, हरीश तगेजा व राकेश बवेजा ने सम्मानित किया। एडवोकेट सोनिया बोहत ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ता है। हमें धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने से भाईचारे के साथ-साथ प्रेम की भावना भी बढ़ती है। समिति के प्रधान धर्मपाल कोचर ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से मन को जहां शांति मिलती है वहीं सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है। इस दौरान माता की चौंकी के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर मनोज ग्रोवर,राजेश सिंधवानी, गोपाल मल्होत्रा, प्रवीण ग्रोवर, अमित नरूला, पवन लूथरा, नीटू ग्रोवर, केवल मदान, विकास कुकरेजा, अजय जुनेजा, अंकुर मदान, तरुण बवेजा, विशाल कामरा सहित अन्य मौजूद रहे।