एसबी ब्यूरो
बेगूसराय नगर। शहर के मुख्य द्वार ट्रैफिक चौक पर राष्ट्रगान के अपमान बेलगाम अपराध पलायन बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन नगर कांग्रेस कमेटी बेगूसराय के द्वारा। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस ने की। जेके स्कूल के पास से जुलूस की शक्ल में कांग्रेस जन नारा लगाते हुए ट्रैफिक चौक पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, जिला महासचिव कुमार गौरव राजू, सुनील कुमार सिंह, रामानुज कुमार, संजय सम्राट अधिवक्ता, मोहित कुमार सिंह, दीपक कश्यप, सार्थक डोडो, प्रभाकर कुमार, मो. सलीम, ललन कुमार, मो. कलीम, पिंटू झा, सागर कुमार, दिनेश झा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।