एसबी संवाददाता
असन्ध। नगर निगम और निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पश्चात चुनाव का बिगुल बज गया है। जिसको लेकर करनाल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में मासिक मीटिंग में विचार किया गया। मीटिंग का आयोजन नगर निगम निकाय चुनाव के उत्तरी जोन संयोजक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किसान कांग्रेस हरियाणा शेर प्रताप सिंह शेरी की अध्यक्षता में किया गया। नगर निगम और निकाय चुनाव का उतरी जोन संयोजक नियुक्त होने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी का अभिनंदन किया। शेर प्रताप शेरी ने कहा कि नगर निगम और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेरी ने कहा कि चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के आवेदन लिए जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी जिताऊ, जमीनी स्तर से जुडा और कांग्रेस पार्टी समर्पित प्रत्याशी ही मैदान में उतारेगी और सभी जगह जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है और कांग्रेस में ही सभी वर्गों के हित सुरक्षित है।
इस अवसर पर सुखबीर सिंधड, गुरनाम सिंह दनौली, टिलू राणा अरडाना, राजपाल राणा, सुक्रमपाल, सराजुद्दीन दुपेडी, श्यामपाल रोहिल्ला, पूर्व सरपंच बिजेंद्र शर्मा, दलबीर मोरमाजरा, मांगे राम हुड्डा, संदीप सिंह, जयनारायण प्रजापति, सोनू मूण्ड, सुशील भम्भरेहडी, बलबीर फौजी जयसिंहपुर, अमृतपाल सिंह, विक्रम बाल्मीकि, कृष्ण बैनीवाल सहित अन्य मौजूद रहे।