एसबी संवाददाता
वाराणसी। पुरा काशी कुंभ यात्रियों से पटा हुआ है, होटल, गेस्ट हाउस, लाज और धर्मशाला से लगायत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर खोले गए रैन बसेरा तक कुंभ यात्रियों से पटे हुए हैं। सामाजिक संगठनों द्वारा भी यथा संभव यात्रियों के ठहराव की व्यवस्था की गई है।
मैथिल समाज के लोग भी नर सेवा नारायण सेवा के भाव से निरंतर कुंभ यात्रियों की सेवा में जुटे हैं काल भैरव क्षेत्र में पांच कमरों का मिथिला होम स्टे के माध्यम से मैथिल समाज थके कुंभ यात्रियों का ठौर बना हुआ है। रहने ठहरने के अतिरिक्त चाय, गर्मपानी, बिस्कुट के साथ साथ गुमशुदा लोगों को मिलाना, किसी यात्री का भीड़ में समान गुम हो गया हो तो रुपए पैसों से समाज के स्वयं सेवक मदद करके यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं। मैथिल समाज के स्वयं सेवक निरसन कुमार झा (एडवोकेट), संदीप झा, मनोज मिश्र, सुधीर चौधरी, गौतम कुमार झा (एडवोकेट) सेवा कार्य में जुटे हैं।