संजना भारती संवाददाता
नई दिल्ली। संगम विहार विधानसभा से जीते नव निर्वाचित विधायक चंदन चौधरी का तुगलकाबाद एक्सटेंशन में पार्टी संगठन के मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा की ओर से तुगलकाबाद एक्सटेंशन में कई जगह जोरदार स्वागत किया गया। धर्मशाला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में महिला नेत्री रेखा जैन, सुनीता रौतेला, सौम्य पांडे आदि ने अभिनंदन गीत से स्वागत समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय लघु एवं माध्यम उद्यम सोसायटी के महासचिव सुनील शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के डॉक्टर दानिश कमाल, महामंत्री विक्रम वेद, मनोज गोयल, बिजेंद्र चौधरी, तथा जग्गू पाठक आदि ने फूल मालाओं से विधायक चंदन चौधरी का स्वागत किया। बाद में शबनम बैंकेट हाल में पंजाबी समाज द्वारा भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है ये जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि में अपने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आजीवन सेवक बनकर सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि अभी मेरी शपथ भी नहीं हुई लेकिन अभी से अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर मैने काम करना शुरू कर दिया है। मेरे दरवाजे सभी के लिए चौबीस घंटे खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता स्वयं को विधायक समझे और मेरे साथ मिलकर जनता की सेवा करे।