एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असन्ध। निफा शाखा असंध द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले वर्ष की गई गतिविधियों रक्तदान शिविर, पौधारोपण, लोहड़ी बेटी के नाम कार्यक्रम, सर्दियों व गर्मियों के कपड़े बांटने के अलावा अन्य सामाजिक गतिविधियों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कुलदीप मल्ली ने की। निफा के जिला प्रधान रणजीत सिंह गरेटा व ब्लॉक प्रधान कुलदीप मल्ली ने कहा कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक में पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि निफा शाखा द्वारा समय-समय सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी सदस्य बढ़ चढ़कर सहयोग करते है। इस अवसर पर निफा शाखा शहरी प्रधान गौरीशंकर, संरक्षक अनित चोपड़ा, कैशियर गुलशन चावला, नरेश कादियान, महेंद्र गर्ग, संजीव कपूर सहित अन्य मौजूद रहे।