एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजय गर्ग
असंध। नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्टस एण्ड एक्टिविस्टस (निफा) की ओर से लिंगानुपात को बढ़ावा देने और बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए एसडी स्कूल असंध में लोहड़ी बेटी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रहलाद शर्मा वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर निफा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह गरेटा ने शिरकत की। लोहड़ी बेटी के नाम कार्यक्रम में 35 बच्चियों की लोहड़ी मनाई गई और उनको उपहार देकर सम्मानित किया गया। निफा शाखा अध्यक्ष कुलदीप मल्ली, संरक्षक अनित चोपड़ा व शहरी अध्यक्ष गौरीशंकर ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मंच का संचालन शहरी अध्यक्ष गौरीशंकर ने किया। प्रहलाद शर्मा ने सभी माता-पिताओं से अपील की कि वे बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा की ओर ध्यान दें। जब बेटियां अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगी तो वे अवश्य ही प्रदेश और देश के नव निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकेंगी। महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह गरेटा ने कहा कि समाज को संवारने में बेटियों का हमेशा ही सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज चाहे कोई भी क्षेत्र हो, लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। स्कूल के डायरेक्टर सोमदत्त शर्मा ने कहा कि बेटियों का समाज में बेटों के बराबर सम्मान हो। इसके लिए निफा द्वारा पिछले कई वर्षो से किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। निफा ब्लॉक प्रधान कुलदीप मल्ली ने कार्यक्रम में आई सभी माताओं एवं उपस्थित लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर निफा शाखा के कोषाध्यक्ष गुलशन चावला, स्कूल के डायरेक्टर सोमदत्त शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, सीताराम शर्मा, आलमजीत सिंह, नरेश जांगड़ा, स्वर्ण सिंह, सतीश कौशिक, तुलसी दास, मोहित मित्तल, सुनील भट्ट, राज कुकरेजा, मदन गांधी, जगतार सिंह, कमल बिंदल, सुनीता भट्ट, दया जिंदल, सोनिया, अनू व अनिता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।