(एजेन्सी)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड दुबई में आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जहां भारत की तरफ से फ्लॉप बल्लेबाजी देखने को मिली। हालांकि, भारत के लिए सिर्फ श्रेय अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। तो न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।
दरअसल, भारत ने शुरूआती सात ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन अय्यर ने 98 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन की संयमित पारी खेलने के अलावा अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 गेंद में 98 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरूआत से उबारा। उन्होंने लोकेश राहुल (23) के साथ भी 42 गेंद में 44 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 61 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरो में हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाकर टीम को 250 रन के करीब पहुंचाया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रोहित शर्मा ने मैट हेनरी के खिलाफ आक्रामक अंदाज में चौका और छक्का लगाये लेकिन इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल (दो) को चलता कर भारत का पहला झटका दिया। काइल जैमीसन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रोहित (15) विल यंग को कैच देकर पवेलियन लौट गये।
पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने वाले विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हेनरी की गेंद पर प्वाइंट की दिशा में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लपकरकर 14 गेंद में उनकी 11 रन की पारी को खत्म किया। सातवें ओवर में 30 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर तक टीम के स्कोर को 46 रन तक पहुंचाया। अक्षर ने सेंटनर के खिलाफ चौका जड़कर बाउंड्री के 52 गेंद के सूखे को खत्म किया। अय्यर ने अगले ओवर में ओराउरकी के खिलाफ तीन चौके लगाकर रनगति को पटरी पर लाने की कोशिश तेजी की। टीम ने 25वें ओवर में अपना शतक पूरा किया जिसका जश्न अय्यर ने ब्रेसवेल के खिलाफ शानदार चौके से मनाया।
अय्यर और अक्षर को अब न्यूजीलैंड के स्पिनरों के खिलाफ रन चुराने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी। अय्यर ने रचिन रविंद्र के खिलाफ एक रन लेकर 75 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का सबसे धीमा पचासा है। अक्षर ने ब्रेसवेल की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन रचिन की अधिक उछाल लेती गेंद से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विलियमसन के हाथों में चली गयी।
राहुल ने अगले ओवर में इस गेंदबाज को खिलाफ चौके के साथ हाथ खोला तो वहीं अय्यर ने रविंद्र और ओराउरकी के खिलाफ छक्के जड़े। ओराउरकी ने हालांकि अय्यर को 37वें ओवर में आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। राहुल एक बार फिर अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। रविंद्र जडेजा ने 41वें ओवर में ब्रेसवेल के खिलाफ चौका तो वही हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया लेकिन हेनरी की गेंद पर विलियमसन ने डाइव लगाकर बायें हाथ से शानदार कैच पकड़ कर जडेजा की 20 गेंद में 16 रन की पारी पर विराम लगाया। पंड्या ने 49वें ओवर में जैमीसन के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और छक्का लगाकर ओवर से 15 रन बटोरे लेकिन आखिरी ओवर में हेनरी की धीमी बाउंसर पर रविंद्र को कैच देकर पवेलियन लौटे। हेनरी ने पारी की आखिरी गेंद पर शमी (05) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किये।